शादी के बंधन में बंदे बॉलीवुड के दो कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट. 🎉

शादी के बंधन मेंबंदे दो बॉलीवुड कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंद चुके हैं.
शादी में जरूर आना फिल्म की रोल निभाती हुई कृति खरबंदा और फुकरे फिल्म के एक्टर पुलकित सम्राट यह दोनों कपल शादी के बंधन में बंद चुके हैं.



कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार वह दोनों शादी के बंधन में बंधे चुके हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरों को कपल ने अपने सोशल अकाउंट पर साझा किया है. इसमें एक और दूल्हे राजा शेरवानी पहने बड़े ही हैंडसम नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी और गुलाबी रंग का लहंगा पहनी कृति इतनी सुंदर नजर आ रही है कि उन्हें देख ऐसा लगा जैसे कोई फंक्शन रॉयल कैरेक्टर्स जिंदा हो उठा हो। 

कृति खरबंदा शादी के जोड़े में तो हर दुल्हन के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही थी. लेकिन कृति खरबंदा का निखार ऐसा
खिलकर आया हैं. जैसे कोई गुलाब की काली हो। इस सुंदर वाली ने अपनी शादी के लिए गुलाबी के तीन तीन सेंड पेस्टलपिंक और बेबी पिक और मजेदार पिंक कलर्स के मिक्स से बना लहंगा सुना है इस पर बहुत ही बारीकी खूबसूरत वर्क किया गया था।



कपल ने इश्क होटल में शादी की।

हरियाणा के मानेसर का यह होटल अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है होटल का नाम आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस है. इसी होटल में कपल का प्री वेडिंग फंक्शन भी चल रहा है होटल कुल 300 एकड़ में फैला हुआ है।

पंजाब रीति रिवाज से हुई शदी।

सूत्र खबरों की माने तो पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा में करीबी रिश्तेदार और दोस्तों के बिच एक प्राइवेट सेरेमनी में फेरे लेंगे कपल की हुई शादी पंजाब भी रति-रिवाज से।

कृति खरबंदा पुलकित सम्राट वेडिंग।

पुलकित सम्राट हाल ही में फुकरे की तीसरी किस्मत में दिखाई दिए और जोया अख्तर के वेब शो मैड इन हेवन सीजन 2 में एक विशेष भूमिका निभाई थी वही कृति खरबंदा अपनी आगामी फिल्म रिस्की रोमियो की रिलीज के लिए तैयार हैं यह फिल्म में 2024में आएगी।

दूसरी बार दूल्हा बनेंगे पुलकित सम्राट।

जानकारी हो कि पुलकित सम्राट की यह दूसरी शादी है इससे पहले अभिनेता श्वेता रोहिरा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे हालांकि शादी के 11 महीने बाद ही दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई और आगे चलकर पुलकीत श्वेता ने अपनी राहें अलग कर ली।

पुलकित कृति की लव स्टोरी।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा साल 2019 से रिलेशनशिप में है जानकारी के अनुसार दोनों को अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था 5 साल तक रिश्तेमें रहने के बाद यह दोनों जोड़ा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

शादी में शामिलहोंगे ये सितारे।

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की इंटिमेट वेडिंग में इंडस्ट्री के कुछ चर्चित चेहरे के शामिल होने की खबरें हैं रिपोर्टर्स की मानें तो शादी में आने वाले मेहमानों में फरहान अख़्तर शिवानी दांडेकर जया खट्टर रितेश सिधवानी लव रजन ऋचा चड्ढा अली फजल वरुण शर्मा मनोजत सिंह और मीका सिंह जैसे नाम शामिल है।

पंजाबी रीति रिवाज से होगा पुलकित  कृति  की ब्याह।

जानकारी के अनुसार पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे दोनों का ब्याह पंजाबी रीति रिवाज से संपन्न होगा।





Post a Comment

Previous Post Next Post