अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की प्री वेडिंग.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग धूमधाम से होने वाली है। राधिका मर्चेंट से और देखिए उनकी शादी में कौन-कौन से फिल्मी सितारे, आयोग पति, और सेलिब्रिटीज आए हैं गुजरात में उनकी शादी हो रही है। 



मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्रिया वेडिंग सेलिब्रेशन  गुजरात के जामनगर में जो शोर से चल रहा है.  अनंत अंबानी इस साल राधिका मरचेंट संग शादी के बंधन में बनने वाले हैं. इससे पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में तीन दिन के जश्न का आयोजन किया है. जश्न का पहला दिन  1 मार्च को था दिन भर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड, से लेकर सपोर्टर, बिजनेस, और इंटरनेशनल,सेलिब्रिटी, का ताता लगा हुआ था शनिवार की शाम से लेकर अभी तक क्या-क्या हुआ हम आपको इसकी अपडेट दे रहे हैं। 



रिहाना ने किया दमदार परफॉर्मेंस। 

1 मार्च की शाम पोप सिंगर रिहाना ने जामनगर में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी इस परफॉर्मेंस के फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वीडियो में दिखाना को गाना गाते हुए जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है हर तरफ बस रिहाना और उनके डांस के ही चर्चे हो रहे हैं। 



नीता ने लगाया राधिका को गले । 

कॉकटेल नाइट मैं नीता अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट पर प्यार लौटती दिख नीता अंबानी ने प्यार से राधिका को गले लगाया राधिका पर प्यार लुटाते हुए नीता अंबानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है दोनों के बैंड पर फ्रेंड्स दिल हार रहे हैं.कॉकटेल नाइट में पूरे अंबानी परिवार ने अपने लोक से लाइमलाइट लूट ली साटिन  ड्रेस ने नीता अंबानी काफी खूबसूरत लगी। 



जामनगर पहुंचे विक्की और कैटरीना कैफ। 

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्रिया वेडिंग जश्न के दूसरे दिन भी स्टार्टस का आना लगा हुआ है. प्रिया वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक उदित नारायण सुखविंदर सिंह और प्रीतम जामनगर पहुंच चुके हैं इसके अलावा स्टार कपल कैटरीना कैफ और विकी कौशल भी जश्न में शामिल होने आए। 

आलिया और रणवीर कपूर दिखे। 

कई सितारे अपने बच्चों को भी अंबानी परिवार के फंक्शन में लेकर पहुंचे हैं रणबीर आलिया भी अपनी बेटी रहा सॉन्ग जामनगर में पहुंची है। जामनगर की खूबसूरत लोकेशंस पर रणवीर और आलिया की मॉर्निंग काफी हैपनिंग रही आलिया रणबीर की जामनगर से एक शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो में रणवीर और आलिया पार्क में अपनी लिटिल प्रिंसेस संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 

अनंत अंबानी ने दी स्पीच। 

अपने प्रिय वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच थे अनंत कहते हैं यह सब मेरी मम्मी ने किया है। मेरे प्रिय वेडिंग फंक्शन के लिए वह पिछले 4 महीने से 18 19 घंटे काम कर रहे हैं मैं मम्मी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने यह सब कर दिखाया यहां मौजूद सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगा बेटे की बातों को सुनकर मुकेश अंबानी रोते हुए भी दिखे। 




रिहाना की परफॉर्मेंस पर झूमि दीपिका। 

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्रिया वेडिंग इवेंट से रिहाना की परफॉर्मेंस की इनसाइड झलक देखने को मिली है कंसर्ट के दौरान शाहरुख खान गौरी खान रणबीर सिंह और प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को इसमें नाचते हुए देखा जा सकता है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post