मुकेश अंबानी क्या पेटीएम की मदद करने जा रहे हैं.
Mukesh Ambani Supports Paytm |
क्या मुकेश अंबानी की नजर पेटीएम वॉलेट पर है कुछ दिनों से यह सवाल लगातार उठ रहा है इस खबर को हर हवा तब मिली जब पेटीएम वॉलेट पर आरबीआई ने बेन जैसे एक्शंस लिए अब इस खबर के फैलते ही मुकेश अंबानी की एनबीएफसी कंपनी जिओ फाइनेंशियल के शेर प्रॉफिट बन गई है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का शेर 14 फीस से ज्यादा भाग गया है और रिकॉर्ड लेवल पर आ गया है दूसरी ओर खबर यह भी है. कि फिटेक कंपनी देश के सबसे बड़े प्राइवेट लैंडर एचडीएफसी बैंक के साथ भी संपर्क में है.
Mukesh Ambani jio financial May acquire paytm payments bank wallet: मुश्किल दौर से गुजर रही कंपनी पेटीएम को देश के सबसे अमीर सबसे मुकेश अंबानी सहारा देंगे रिपोर्टर के मुताबिक अंबानी पेटीएम का अधिग्रहण करने वाले हैं रिजर्व बैंक की स्थिति के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक का भविष्य तथात्री में यहां तक की उसका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. अंबानी की पेटीएम वॉलेट का अधिकरण करने की खबर आने के बाद जिओ फाइनेंशियल के शेयर में 13% से बढ़ोतरी हुई है और यह 288.75 पर पहुंच गया मीडिया रिपोर्टर्स ने दावा किया गया कि पेटीएम मुकेश अंबानी से अपने वॉलेट का कारोबार बेचने की बात कर रही है.
हिंदू बिजनेस लाइन ने बताया कि एचडीएफसी बैंक और जिओ फाइनेंशियल पेटीएम के वॉलेट का अधिकरण करने की दौड़ में सबसे आगे हैं यह अभी कहां जा रहा है. कि पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा की टीम जिओ फाइनेंशियल के साथ बातचीत कर रही है यह बातचीत साल 2023 के नवंबर महीने से चल रही है.
Paytm Crisis: पेटीएम पर एक तरफ जांच का शिकंजा सस्ता जा रहा है दूसरी तरफ इसके लिए अच्छी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 197 कम्युनिकेशंस के पेटीएम के कंपनी के कंपनी के साथ मित्र वाली एनबीएफसी और निजी क्षेत्र के कृष्णदाता एचडीएफसी बैंक के साथ अपने हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत कर रही है. इसके बाद साई पर जिओ फाइनेंशियल सर्विस के शेर का भाव बताएं 3:00 बजे 14.50% यानी 36.80 रुपए बढ़कर 290.60 रुपए पर पहुंच गया हिंदू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी बैंक और के फाइनेंशियल के एटीएम के वॉलेट व्यवसाय का अधिग्रहण करने की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है. सीईओ विजय शेखर शर्मा की टीम पिछले नवंबर से जीजी फाइनेंशियल के साथ बातचीत चल रही है.
Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज