Suchana Seth Kil*ed his Own 4-year Son

Suchana Seth Kil*ed his Own 4-year Son

Suchana Seth Kil*ed his Own 4-year Son

गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में जेल में बंद सूचना सेठ का 14 जनवरी को पुलिस की मौजूदगी में उसके पति से आमना सामना हुआ दोनों के बीच 15 मिनट की मुलाकात हुई जिसमें सूचना सेठ और उसके पति वेंकट रामन के बीच खूब बहस हुई .

हालांकि इस दौरान जब वेंकटरमन ने गुस्से में पत्नी सूचना सेठ से पूछा कि तुमने बेटे का मर्डर नहीं किया तो किसने किया सेठ ने चुप्पी साध ली और कई जवाब नहीं दिया दोनों के बीच काफी देर तक सवाल जवाब चला रहा जिसके बाद वेंकट रामन के गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिजिक्स स्कॉलर वेंकटरमन और AI एक्सपर्ट सूचना से पहले एक दूसरे के सामने नहीं आना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन आमने-सामने बैठ कर पूछताछ किया इस दौरान वेंकट बार-बार सूचना को उनके बेटे का कातिल बोल रहे लेकिन उसने हर बार अपना आरोप में से इनकार किया इतना ही नहीं इस घटना के लिए पति को जिम्मेदार ठहराया.

वेंकटरमन ने यह भी बताया कि जिस वक्त उनके बेटे की हत्या हुई उसे समय वह किसी काम से इंडोनेशिया में थे. वह पुलिस से बेटे की हत्या की सूचना मिलने के बाद वह 9 जनवरी को देश लौट लौट और 10 जनवरी को बेंगलुरु पहुंचकर उसका अंतिम संस्कार किया था.

2 Comments

Previous Post Next Post