Dipika Chikhliya Was Carrying on Ram Mandir.

Emotions Of Dipika Chikhliya Was Carrying on Ram Mandir.


22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक बन गया.


22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक बन गया
राम मंदिर में प्रभु राम का स्वागत किया गया सालों से लोक अयोध्या में राम मंदिर बने और वहां राम मूर्ति को देखने का इंतजार कर रहे थे इसलिए जब वह पल आया तो देश भर के नेता अभिनेता और बिजनेसमैन इस पल को जीने अयोध्या पहुंचे रामायण सीरियल में सीता का रोल निभा कर मशहूर होने वाली दीपिका चिखलिया भी खुशी-खुशी राम महोत्सव का हिस्सा बने इस पल को जीने पहुंचे लोग खुश भी थे और इमोशनल थे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में मौजूद लोगों को भावुक होते देखा दीपिका ने इंस्टाग्राम पर प्राण प्रतिष्ठा के भाव और भावुक कर देने वाले नजारे का वीडियो शेयर किया है.


वीडियो में कई श्रद्धालु राम लाल आंसू पूछते दिखे तो शेयर किया है जिसमें वह कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ हंसते मुस्कुराते पोस्ट दे रही है पीएम मोदी ने दीपिका चिखलिया के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा के लिए यादगार बन गया है.

दीपिका जी ने और भी लोगों के साथ फोटो खींचा था बहुत सारे तारे थे उसमें अनुपम खेर भी थी कंगना राणावत भी थी और भी अन्य स्टार्स थे जिनके साथ उन्होंने फोटो खींची थी 

दीपिका जी बहुत ही ज्यादा भावुक हो गई थी यह राम मंदिर बना है इसके लिए और उन्हें देखने को मिला और उसने उन्हें नेता भी दिया था आने का राम मंदिर 500 वर्षों के बाद बना है राम मंदिर इसीलिए वहां भावुक हो गई थी.



Post a Comment

Previous Post Next Post