Breaking News : जानिए बिहार का कौन होगा नया सीएम.

जानिए बिहार का कौन होगा नया सीएम.



बिहार में सियासी गहमरगामी के बीच आज राजद के नेताओं की बैठक हुई बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं गठबंधन धर्म के निभाया है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा नीतीश का सम्मान किया सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव ने राज्य में कहीं पड़े घटनाक्रम होने से संकेत भी दिए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे साथ मंच पर बैठे थे और पूछते थे कि 2005 से पहले बिहार में क्या था मैंने कभी प्रत्येक प्रतिक्रिया नहीं दी अब हमारे साथ अधिक लोग हैं. दो दशकों में जो कुछ भी अधूरा रह गया हम हासिल करने में कामयाब रहे भले ही नौकरियां हो जाति जनगणना हो आरक्षण बढ़ाना हो थोड़ी ही समय में हमने यह किया है तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार अभी खेल होना बाकी है.



बिहार की सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर अजय दिखेम से आ रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आसानी से तत्काल नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा सत्ता पलट नहीं होने देंगे तेजस्वी यादव.

 

बिहार में पटना समेत 79 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर .

बिहार में बड़े खेल होने की खबर सामने आ रही है. जमकर सियासी तूफान जारी है ठंड में भी राजनीतिक गर्माहट है और बताया जा रहा है. कि कभी भी हो सकता है नीतीश कुमार सकते हैं नीतीश कुमार के पाला बदलने की कहानी पर अंतिम फैसला लेंगे आपको

जानिए बिहार का कौन होगा नया सीएम.

बिहार में हर घंटे यहां पर तस्वीर जो है वह बदलती नजर आ रही है अलग-अलग दलों की बैठक भी जा रही है भाजपा अपने साथ यहां पर बैठक कर रही है. दिल्ली में तो वहीं राजद के विधायकों के संत यादव बैठक कर रहे हैं तो वहीं जेडीयू में भी लगातार बच को का दौर जारी है इसी बीच सबकी नजर इस बात को लेकर की है कि आखिर कांग्रेस पार्टी के विधायक जो है. वह किसका साथ देंगे क्योंकि कल हमने आपको खबर बताई थी कि लालू यादव ने कांग्रेस पार्टी के कई विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की पर बड़ी अपडेट आपको यह बता रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के जितने भी विधायक के बिहार में वह टूट चुके हैं इससे जुड़े हैं क्या कांग्रेस पार्टी आ रही है कि कांग्रेस के 15 विधायक लापता हो गए बिल्कुल उनका कोई ट्रेस नहीं हो पा रही है ना उनका फोन बज रहा है ना उनसे कोई मुलाकात हो परी की भाई आखिर गए कहां मतलब कांग्रेस पार्टी और मौके पर टूटी है जिससे लाल यादव कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी सोनिया गांधी इन सब का गेम प्लान जो है वह निरस्त हो गया है लेकिन इस खबर को समझने के लिए थोड़ा सा बैकग्राउंड में भी जाना होगा यह तथा की 25 तारीख कोनीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और उसे बड़ा हिस्सा यह था कि कांग्रेस पार्टी जिनके पास अभी 19 विधायक है उन पार्टी के अंदर पार्टी को तोड़ने के लिए जरूरी तेरा विधायक की जरूरत थी उनसे सारी बातचीत हो रही थी और यह कोई भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि यह जो नीतीश कुमार के साथ कल गवर्नर हाउस में तेजस्वी यादव के चित को हटाते हुए वह जो अशोक चौधरी बैठे हुए थे उनका किया कराया हुआ है उन्होंने ऐसी फील्डिंग की है कि लालू यादव का पूरा प्लान अब चौपट हो गया है धराशाई हो गया है वह क्यों इसको भी समझना जरूरी है यह अशोक चौधरी यह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे.






1 Comments

Previous Post Next Post