Breaking News: पीएम मोदी पर जहरीली टिप्पणी के बाद मालदीप के सरकारी वेबसाइट घंटे रही ठप अपनों ने मोहम्मद मूईजू सरकार को कोसा .

 Maldives Govt website: मालदीव्स और भारत के रिश्ते हाल के दिनों में अच्छे नहीं चल रहे हैं । कुछ कुछ दिनों कुछ दिनों से विच तनाव तनाव चल रही है, इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के तस्वीरों को लेकर सरल सोशल मीडिया पर दोनों देशों के यूजर्स के बीच खूब कमेंट किया जा रहे हैं। इसमें मालदीव के और से विदेश मंत्रालय से अफसर से लेकर कुछ मंत्री तक कूद गए हैं। जिसकी उनकी अपने ही देश में आलोचक हो रही है ।


                मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मूइजू ।


मालदीप में ज्यादा सरकारी वेबसाइट शनिवार रात को डाउन हो गई । एक्सेस करने की कोशिश पर लोगों ने पाया की मालदीप राष्ट्रियपाती, विदेश मंत्रालय और पर्यटन विभाग की वेबसाइट काफी समय तक काम नहीं कर रही थी । हालांकि रविवार सुबह तक वेबसाइट फिर से शुरू हो गई मालदीप में सरकार की वेबसाइट डाउन होने का क्या मामला तब हुआ है जब मालदीप के कई अवसर मंत्री और दूसरे लोग भारतीय सरकार को निशाने पर ले रहे थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कमेंट किया गया था वही मालदीप के अपने ही लोगों ने भारत के रिश्ते बिगड़ने पर अपनी सरकार को फटकार लगाई है । एक पूर्व अवसर ने इस बात को लेकर भी सवाल उठाए हैं कि पीएम मोदी की लक्षद्वीप लक्षद्वीप पर टिप्पणी क्यों की जा रही है।

  


मालदीप में ज्यादातर सरकारी साइट डाउन होने की बात शनिवार रात को सामने आई । जिनको ठीक करने पर के लिए एक्सपर्ट को काफी मशक्कत करनी पड़ी वहीं नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीप से आ रहे टिप्पणियों के लिए देश की पूर्व अफसर फरहा फजल ने अपने राष्ट्रपति मोहम्मद मूजु और विदेश मंत्री मूसा जमरी को घरों है । फरहान ने कहा है कि मंत्री मूसा जमीर को अपने अधिकारियों को लिखने की जरूरत है । कुछ सरकारी अधिकारियों को हमारे सबसे करीबी सहयोगियों में से एक भारत बहुत ही गैर तरीके से हमला करते देखना वास्तव में दुखद है ।

2 Comments

Previous Post Next Post