Breaking News: Maharashtra Declares Public Holiday on January 22,day of Ram Temple Opening.

Breaking news: Maharashtra Declares Public Holiday on January 22,day of Ram Temple Opening.



इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र से एकनाथ शिंदे ने 22 जनवरी की हॉलीडे डिक्लेअर कर दिया गया है छुट्टी का डिक्लेयर कर दिया गया है उत्तर प्रदेश में राम मंदिर 22 जनवरी को उद्घाटन होगा इसलिए इसीलिए पूरे उत्तर प्रदेश में छुट्टी दी गई है 22 जनवरी को महाराष्ट्र में स्कूल कॉलेज और दफ्तर सभी बंद रहेंगे 22 जनवरी को.

कुछ राज्यों में 22 जनवरी की छुट्टी ऐलान कर दी गई है इंस्टिट्यूट का नाम: मध्य प्रदेश,गोवा, छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश, असम, और हरियाणा इन सभी राज्यों में छुट्टी दी गई है 22 जनवरी की राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है .उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद रहेगा.

22 जनवरी को अयोध्या के लिए 35 ट्रेन चलाई जाएगी हर हर राज्यों से जो अयोध्या जाकर सबको छोड़कर और अयोध्या में 50000 के लोगों के लिए व्यवस्था की है रुकने की अब 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक अयोध्या में यही सब कुछ चलेगा अलग-अलग राज्यों से यह बीजेपी का कहना है कि 35 ट्रेन डेली ही चलेंगे अयोध्या के लिए हर-हर राज्य से. 




1 Comments

Previous Post Next Post