रन लेते समय आया हार्ट अटैक, पिच पर ही निकला दम

Noida: आए दिन हार्ट अटैक के कारण युवाओं की मौत की खबर आ रही है. अब ऐसा ही एक मामला नोएडा से आया है. जहां क्रिकेट मैच खेल रहे थे वही एक युवक कि रन लेते समय आया हार्ट अटैक आने से जान चली गई.
हालांकि ऑन फन दूसरे खिलाड़ी उसे लेकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन तब तक युवा की मौत हो चुकी थी. बता दे की पूरी घटनाओं के उनके क्रिकेटर दोस्तों ने देखा है.
इस शनिवार कुछ लोग स्टेडियम में मैच खेल रहे थे. इसी दौरान मूल रूप से उत्तराखंड के रहने 36 वर्ष के विक्रम बैटिंग के लिए उतरे. खेलने के दौरान विक्रम एक रन  के लिए इस दौरान उनका हार्ट अटैक आया और पिच पर ही उनकी मृत्यु हो गई.

2 Comments

Previous Post Next Post