बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जबसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है, उनकी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है. किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए एक्टर हर वक्त टाइट सिक्योरिटी में रहते हैं. इस बीच एक संगीन खबर सामने आई सर आई है सलमान खान खान के पनवेल फार्म हाउस पर दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की. दोनों युवक तार तोड़कर फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
मामला 4 जनवरी का है सुबह 4:00 बजे दोनों ने तारकोल और पेडू के परिसर के माध्यम से वाज गांव में सलमान खान के अर्पिता फार्म हाउस में घुसने करने की कोशिश की थी. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ा तो उन्होंने अपना गलत नाम बताया लेकिन जैसे ही सुरक्षागाइड को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बुलाया और उन्होंने शॉप दिया दोनों के पास फर्जी आधार कार्ड मिले फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इनका नाम राजेश कुमार ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह तेजसिंह सिख है. इनकी गतिविधिय बताई जा रही है. लेकिन दोनों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है पनवेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Kese Bach gya yeh
ReplyDelete