खुद को श्री राम के प्रेमिका मानते हैं इस संप्रदाय के पुरुष.

खुद को श्री राम के प्रेमिका मानते हैं इस संप्रदाय के पुरुष, सर पर पल्लू रख कर करते हैं आराधना.


एक खास समुदाय जो श्री राम को सिर्फ अपना आराध्या ही नहीं मानता बल्कि खुद को उनकी प्रेमिका मानकर उनसे प्रेम भी करते हैं श्री राम से प्रेम करने वाले इन प्रेमी संपत्तियों को राम रसिक नाम से जाना जाता है.

अयोध्या निवासी मशहूर लेखक यतीद मिश्रा राम रसिक संप्रदाय के बारे में बहुत ही खूबसूरती से बताते है. वह कहते हैं कि राम रसिक खूबसूरत संप्रदायों में से एक है .उन्होंने भगवान से अपना विशेष रिश्ता भी जोड़ रखा है भगवान की आराधना करने का उनका तरीका सबसे अलग है और वह भगवान राम को प्रेम और सौंदर्य के प्रतीक के तौर पर देखते हैं. यह यतीद  मिश्रा कहते हैं कि वह संप्रदाय के पुरुष स्त्री भाव से भगवान की उपासना करते हैं श्री राम को वह अपना सिया और खुद को उनकी साली मानते हैं और  उनसे प्रेमिका की तरह प्रेम करते हैं जब भी राम रसिक भगवान राम की आरती कर रहे होते हैं तो वह सिर पर घूंघट डाल रहते हैं.



अयोध्या का उद्घाटन होने वाला है राम मंदिर का 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन होने वाला है 22 जनवरी को इसमें बहुत सारे नेता आएंगे और सेलिब्रिटीज भी आएंगे.


1 Comments

Previous Post Next Post