AN-32 Aircraft Debris: लापता ए एन 32 विमान के संभावित मालव को खोजने में राष्ट्रीय महासागर संसाधन की भूमिका रहे हैं, ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) ने हम जानकारी जुटा है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दृश्य मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संसाधन की और से एक अंडरवाटर व्हीकल (AUV) की ओर से ली गई तस्वीरों की जांच से पता चला है कि चेन्नई तट से 310 किलोमीटर दूरी स्थित मतलब के ए एन 32 विमान का है तस्वीरों की जांच करने पर उन्हें ए ए एन 32 विमान के अनुरूप पाया गया.
खोज एएन-32 के मलवे की ओर करती है इशारे रक्षा मंत्रालय
मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उसे रक्षक में किसी अन्य विमान के पता होने का कोई इतिहास नहीं है, इसलिए संभावित दुर्घटना पर यहां खोज मालवे की संभवत: दुर्घटनाग्रह IAF एएन-32 से संबंधित होने की और इशारे करता है.
Wow 🤯
ReplyDelete😲😳😲
ReplyDelete