1.80 Crores Fine.

1.80 Crores Fine Air India Airplane.

एयर इंडिया पर डीजीसीए ने कार्रवाई करते हुए बड़ा जुर्माना लगाया है डीजीसीए ने कहा कि कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर फ्लाइट में सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया है.



ऐसे में एयरलाइन पर 1.80 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है विमान नियामक ने बताया कि एयर इंडिया के कुछ पॉइंट 777 विमान को अमेरिका में इमरजेंसी ऑक्सीजन आपूर्ति के बिना संचालन किया गया जो सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के तहत आता है रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पायलट ने 2077 कमांडर के तौर में काम किया था उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि एयरलाइन में आपातकालीन ऑक्सीजन आपूर्ति की आवश्यक प्रणाली के बिना अमेरिका के लिए पॉइंट 777 विमान का संचालन किया यह शिकायत 29 अक्टूबर को मंत्रालय और डीजीसीए को की गई थी पायलट ने कहा कि उन्होंने 30 जनवरी 2023 को सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया की उड़ान के लिए मना कर दिया था जिसके 3 महीने बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया.

1 Comments

Previous Post Next Post